कोटद्वार नगर में बीते मंगलवार के दिन विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे दो लाइनमैन अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार नगर में बीते मंगलवार के दिन विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे दो लाइनमैन अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद दोनों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। ख़बर लोकल न्यूज़ पोर्टल से ली गई है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, ऊर्जा निगम में कार्यरत लाइनमैन मानपुर निवासी गमाल सिंह (उम्र-59) पुत्र चैत सिंह गाड़ीघाट चौराहे में लाइन पर काम कर रहे थे। तभी करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए। दूसरी घटना में ठेकेदार के अधीन कार्यरत जशोधरपुर निवासी लाइनमैन धर्मेंद्र (उम्र-38) पुत्र सुरेंद्र सिंह के साथ हुई।
बता दें, ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र जशोधरपुर स्थित बिजली घर में ऊर्जा निगम के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ लाइन पर कार्य कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया। दोनों को बेस अस्पताल ले जाया गया। बेस अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सतीश कुमार ने जानकारी दी कि लाइनमैन धर्मेंद्र और गमाल सिंह चौधरी की हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

0 Comments