कोरोना कहर : उत्तराखंड के एक स्कूल में छात्र मिला संक्रमित, मचा हड़कंप

हल्द्वानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक आईटीआई छात्र कोरोना संक्रमित निकला। इस वजह से संबंधित क्लास को 3 दिन बंद करने का फैसला लिया गया है। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पाऊं पसार रहा है। बीते कुछ महीनों से हम यानी लोग भूल गए हैं, कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नाम की भी कोई चीज होती है। कहीं ना कहीं ऐसे में स्वाभाविक है कि हमारी गलतियों की बदौलत कोरोना फैलेगा। आपको बता दें, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 94 संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98646 हो गई है। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, हल्द्वानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक आईटीआई छात्र कोरोना संक्रमित निकला। इस वजह से संबंधित क्लास को 3 दिन बंद करने का फैसला लिया गया है। छात्र आईटीआई में पढ़ता है। जी हां हल्द्वानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। 

जानकारी अनुसार, प्रधानाचार्य जेएस जलाल ने बताया कि छात्र की तबीयत दो-तीन दिन से खराब चल रही थी। इसके बाद मशीनिस्ट ट्रेड की कक्षाएं 3 दिन बंद कर दी गई हैं। शिक्षकों को भी आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। अब इस क्लास के बच्चों को अपनी कोविड-19 रिपोर्ट को दिखाना होगा। बाकी संस्थान के हर छात्र और शिक्षक से कहा गया है कि तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं।

Post a Comment

0 Comments