उत्तराखंड : 6 दिनों तक 14 साल की किशोरी का करता रहा यौन शोषण, परिवार को दी जान से मारने की धमकी

ऊधम सिंह नगर जिले के किच्‍छा में 14 साल की किशोरी के साथ 6 दिनों तक लगातार यौन शोषण करने का मामला सामने आया है।


उत्तराखंड : जनपद ऊधम सिंह नगर से एक शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्‍छा में 14 साल की किशोरी के साथ 6 दिनों तक लगातार यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक, पुलभट्टा थाना अंतर्गत विधवा महिला अपने बच्चो की परवरिश के लिए उनको घर पर छोड़कर मजदूरी के लिए चली जाती है। पीडि़ता की मां मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती है। इसी दौरान एक युवक काफी समय से उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखने लगा। मौका पाकर वह उसे एकान्त में बहला फुसला कर ले गया और लगातार उसके साथ 6 दिन तक यौन शोषण करता रहा। किसी को बताने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 

मन मे डर बैठ जाने के कारण वह किसी से इस बात को कहने की हिम्मत नहीं कर सकी। उसको गुमसुम देख कर उसकी माँ ने विश्वास में लेकर जब पूछा तो उसने जो बताया उसे सुन कर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलभट्टा एसओ विनोद जोशी को मामले की सूचना दी। जिस पर उन्होंने महिला की शिकायत पर नरेंद्र पुत्र टीकाराम निवासी नई बस्ती सतुईया के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments