हरिद्वार महाकुंभ मेला क्षेत्र में बैरागी कैंप के पास झोपड़ियों में भीषण आग लग गई है। साथ ही हरिद्वार मार्ग स्थित पुराना ट्रक यूनियन कार्यालय के समीप टायर और वाहन रिपेयरिंग के कई खोखे लगे हैं।
उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार महाकुंभ मेला क्षेत्र में बैरागी कैंप के पास झोपड़ियों में भीषण आग लग गई है। साथ ही हरिद्वार मार्ग स्थित पुराना ट्रक यूनियन कार्यालय के समीप टायर और वाहन रिपेयरिंग के कई खोखे लगे हैं। आज बुधवार दोपहर अचानक कुछ खोखो में आग लग गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सूचना पाकर अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण एक टायर रिपेयरिंग की दुकान में शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है।
यह भी पढ़े : हरिद्वार कुंभ में आने के लिए Covid -19 निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, दूसरा Option भी है...
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि आज बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हरिद्वार मार्ग डंपिंग ग्राउंड के समीप सड़क के किनारे स्थित कुछ खोखो से धुआं उठने लगा। समीप ही डंपिंग ग्राउंड में कुछ दूरी पर कूड़ा भी सुलग रहा है।
खोखे में जब आग लपटें उठने लगी तो आस-पास मौजूद नागरिकों ने अग्निशमन विभाग और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना पर आसपास भीड़ एकत्र हो गई, जिससे जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह से ट्रैफिक को डायवर्ट कर व्यवस्था बनाई।


0 Comments