पौड़ी गढ़वाल : सतपुली में सोना चांदी के आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली में सोना चांदी के आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली में सोना चांदी के आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। ठगी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी द्वारा  तत्काल पुलिस टीम का गठन कियु गया। पुलिस टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि ऋतु नेगी पत्नी महेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम मोली दुधारखाल, थाना सतपुली, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में दो व्यक्ति आए थे जो सोना चांदी के आभूषणों की सफाई का काम करते थे। इस दौरान हमने उन्हें सोने व चांदी के आभूषण सफाई करने के लिए दिए। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद जब आभूषण देखें तो वह हलके व क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी कर ली गई है। इसके बाद उनके द्वारा थाना सतपुली में ठगी का मामला दर्ज कराया गया। 

धोखाधड़ी कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी ने तत्काल इस घटना को सफल निस्तारण हेतु आदेशित किया। जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री प्रेम लाल टम्टा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी में संलिप्त वीरेंद्र शाह व खंतर कुमार मण्डल को रासायनिक द्रव्य की बोतलों व अन्य उपकरणों के साथ दंगलेश्वर मंदिर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ठगों ने बताया कि वह फेरी लगाकर सोना चांदी व पीतल के बर्तनों को चमकाते हैं चमकाने के लिए तेजाब का प्रयोग करते हैं। तेजाब से गहनों का कुछ सोना उतर जाता है जिसे छानकर हम सुनार की दुकान में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments