बड़ी ख़बर : कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के साथ इन सभी का भी होगा कोरोना टेस्‍ट, पढ़े पूरी ख़बर

रामनगर में नोयडा, गाजियाबाद व गुडग़ांव के तीन पर्यटक रामनगर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में पर्यटकों से कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है।


उत्तराखंड :
अगर आप जिम कार्बेट आने का प्लान कर रहे हो तो, ये ख़बर आपके लिए जरुरी है। प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी अनुसार, बताया जा रहा है, रामनगर में नोयडा, गाजियाबाद व गुडग़ांव के तीन पर्यटक रामनगर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसको मध्य नज़र रखते कार्बेट पार्क आ रहे पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव आने पर अब प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ ही आम आदमी पर भी अब सख्ती की जाएगी। प्रशासन पर्यटकों के साथ ही जिप्सी चालक, गाइड व होटल कर्मियों का कोरोना टेस्ट करने की तैयारी कर रहा है। बिना मास्क के मिलने पर लोगों की मौके पर ही कोरोना जांच की जाएगी। 

जानकारी मुताबिक़, बता दें, रामनगर में नोयडा, गाजियाबाद व गुडग़ांव के तीन पर्यटक रामनगर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में पर्यटकों से कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए रामनगर आ रहे पर्यटकों की अब जांच का दायरा बार्डर पर बढ़ाया जाएगा। जिप्सी चालक, गाइड व होटल कर्मियों का कोरोना की जांच शुरू कराने को कह दिया गया है। 

इतना ही नहीं कार्बेट में सफारी पर जा रहे पर्यटकों, जिप्सी चालक व गाइड को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पर्यटक पर मास्क नहीं मिलने पर इसकी जिम्मेदारी जिप्सी चालक की होगी। होली बाद नगर में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटने का अभियान शुरू होगा। इसके बाद बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान के साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments