लैंसडौन : आर्मी भर्ती परीक्षा के लिए जा रही मैक्स गिरी खाई में, सीएम रावत ने जताया दुःख

थलीसैंण से लैंसडौन थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने आ रहे युवकों से भरे एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक युवक की मौत और 11 युवकों के घायल होने का दु:खद समाचार मिला। 


पौड़ी गढ़वाल : बीते रविवार को लैंसडौन से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। भर्ती की लिखित परीक्षा देने थैलीसैण से लैंसडौन आ रहे युवकों से भरी एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 युवक घायल हो गए। उन्‍हें उपचार के लिए कैंट अस्पताल में लाया गया। जहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटद्वार रेफर कर दिया गया है।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने दुःख जताया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि थलीसैंण से लैंसडौन थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने आ रहे युवकों से भरे एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक युवक की मौत और 11 युवकों के घायल होने का दु:खद समाचार मिला। मैं भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।



Post a Comment

0 Comments