कोटद्वार शहर में आज शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई। घटना आज सुबह 7 बजे की है, जब पेट्रोल पंप के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई।
कोटद्वार शहर में आज शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई। घटना आज सुबह 7 बजे की है, जब पेट्रोल पंप के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की सूचना तत्काल ही कोतवाली कोटद्वार को दी गई, जहां से वायरलेस सेट द्वारा फायर स्टेशन कोटद्वार को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तुरंत ही घटना की जगह पहुंची, इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
शहर कोटद्वार नगर में आज शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे कोतवाली कोटद्वार से वायरलेस सेट के द्वारा फायर स्टेशन कोटद्वार को सूचना प्राप्त मिली कि महेशवरी पेट्रोल पंम्प नजीबाबाद रोड कोटद्वार के पास कूड़े के ढेर में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, जहां देखा कि महेशवरी पेट्रोल पंम्प के पास कूड़े एवम जनरेटर रूम में आग लगी थी। जिसे फायर सर्विस यूनिट ने अग्नि नियंत्रण वाहन से 02 होजरील निकालकर पंम्पिंग की और लगी हुई आग पर पानी डालकर कड़ी मशक्कत कर आग को पूरी तरह बुझाया। इस तरह फायर सर्विस यूनिट कोटद्वार के प्रयासों से पेट्रोल पंम्प को आग लगने से बचाया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। घटना स्थल पर फायर सर्विस यूनिट से IFM रणधीर सिंह, dVR योगेश कुमार, DVR प्रदीप कुमार, FM लल्लू सिंह व FM राजवीर सिंह मौजूद रहे।
0 Comments