उत्तराखंड : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने CM तीरथ को लिया निशाने में, कही ये बात

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने निशाने पर लिया है। 



प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने निशाने पर लिया है। महामारी एक्ट को लेकर दर्ज मुकदमें वापस लेने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी अपना फैसला बता रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर जारी अपनी पोस्ट में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत की तुलना में चालाक करार दिया। उन्होंने कहा कि वह पुराने मुख्यमंत्री के कुछ फैसलों की हड्डियां चौराहे पर फोड़ कर वाहवाही बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने कोविड-19 के दौरान लगे सभी मुकदमें वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस केंद्रीय कानून की वजह से मुकदमें दर्ज किए गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री वापस नहीं ले सकते। उन्हें वापस लेने को न्यायिक निर्णय हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सभी राज्यों को उक्त मुकदमें वापस लेने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेसशासित राज्य तो दूसरे दिन ही ये फैसला ले चुके हैं। उत्तर प्रदेश भी यह निर्देश जारी कर चुका है।

Post a Comment

0 Comments