उत्तराखंड : केदारनाथ हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की तैयारी, जानिए अनुमानित तिथि

उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवाओं की एक अप्रैल से टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी चल रही है।



उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं, एक अप्रैल से केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी ने मुख्यमंत्री की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा है। इस बार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा मई से शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के लिए अभी फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से हेली सेवाएं संचालित होती हैं। इस बार उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी को हेली सेवाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। पिछले साल नौ एविएशन कंपनियों के साथ केदारनाथ हेली सेवाओं के लिए आगामी तीन सालों के लिए टेंडर किया गया।

चारधाम यात्रा पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस साल हेली सेवा का विस्तार कर गौचर, चिन्यालीसौड़, पिथौरागढ़ से शुरू करने की तैयारी है। एक अप्रैल से हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सीएम का अनुमोदन मिलने पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की सुविधा मिलेगी। यात्रा सीजन के दौरान हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग को लेकर शिकायतें मिलती हैं। इस बार उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा निगरानी के लिए ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इससे फाटा, सिरसी, गुप्तकाशी से संचालित होने वाले वालीं हेली सेवाओं पर अथॉरिटी के मुख्यालय से सीधे निगरानी रखी जाएगी।

उत्तराखंड सिविल एसोसिएशन अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया की केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। हेली सेवाओं का विस्तार करने के लिए एविएशन कंपनियों के साथ शीघ्र ही बैठक की जाएगी। जिसमें यह तय किया जाएगा कि कौन सी एविएशन कंपनी सेवाएं देने को तैयार है।



Post a Comment

0 Comments