बड़ी ख़बर : दिल्ली से लौट रही उत्तराखंड रोडवेज बस का हुआ एक्सीडेंट, चालक समेत 16 घायल

जनपद नैनीताल शहर हल्द्वानी डिपो की दिल्ली से लौट रही बस मंगलवार तड़के मुरादाबाद बाइपास पर टै्रक्टर-ट्राली से भिड़ गई। इस सड़क हादसे में चालक समेत बस में सवार 16 लोगों को घायल हो गए। 


उत्तराखंड : जनपद नैनीताल शहर हल्द्वानी डिपो की दिल्ली से लौट रही बस मंगलवार तड़के मुरादाबाद बाइपास पर टै्रक्टर-ट्राली से भिड़ गई। इस सड़क हादसे में चालक समेत बस में सवार 16 लोगों को घायल हो गए। घायलों में चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

वहीं, यात्रियों का कहना है कि हादसे के बाद काठगोदाम डिपो की एक बस मौके से गुजर रही थी। यात्रियों ने उत्तराखंड की बस देख मदद के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन गाड़ी रोकने की बजाय चालक ने रफ्तार और तेज कर दी। वहीं, सूचना मिलने पर सुबह हल्द्वानी से परिवहन निगम के अफसर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, हल्द्वानी डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 4238 हल्द्वानी से दिल्ली रूट पर निकलती है। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद रात करीब 11.45 पर बस 22 यात्रियों को लेकर दिल्ली के आनंद विहार बस स्टेशन हल्द्वानी को रवाना हुई थी। इस बीच रास्ते में तीन बजे के लगभग रोडवेज बस मुरादाबाद बाइपास के पास सामने से आ रही टै्रक्टर-ट्राली से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने अचानक गाड़ी को एक साइड मोड़ दिया था। 

जिसके बाद रोडवेज चालक गुरुचरण सिंह ने हादसे को रोकने के लिए ब्रेक लगाने का काफी प्रयास भी किया। उसके बावजूद एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट होते ही गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक गुरुचरण सिंह, परिचालक दीपाल सिंह समेत 16 लोग घायल हो गए। जख्मी हालत में परिचालक दीपाल ने पुलसि व एंबुलेंस को फोन कर मदद मांगी। करीब 15 मिनट बाद घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments