सोमवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसका आदेश जारी कर दिया। इस दौरान कोविड सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर आने वालों को ही कुंभ क्षेत्र में एंट्री मिलेगी।
उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 की तैयारी जोरों से चल रही है। आपको बता दें, कोरोना महामारी के बीच इस महोत्सव को पूरी सुरक्षा के साथ बनाया जाए, इस पर मेला प्रशासन सबसे ज्यादा गंभीर है। कुंभ मेले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी अनुसार हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कुंभ मेले की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) 10, 11 और 12 मार्च को भी जारी रहेगी।
बता दें, आज सोमवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसका आदेश जारी कर दिया। इस दौरान कोविड सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर आने वालों को ही कुंभ क्षेत्र में एंट्री मिलेगी। मंगलवार से जो श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी।
दरअसल, 27 फरवरी को मुख्य सचिव ने कुंभ की एसओपी (SOP) जारी की थी। इसके बिंदु 1.1 में कहा गया था कि यह पूरी एसओपी कुंभ मेले की अधिसूचना के बाद लागू हो जाएगी। यह एसओपी (SOP) मेला क्षेत्र में ही लागू होगी। क्यूंकि 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके शाही स्नान है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। लिहाजा, हाईकोर्ट की ओर से पांच मार्च को आए आदेश के तहत बिंदु 1.1 में संशोधन करते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस एसओपी को 10, 11 और 12 मार्च को भी लागू करने का नया आदेश जारी कर दिया है।
एसओपी (SOP) के तहत एक ओर जहां कुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण आसान होगा तो दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कुंभ मेला क्षेत्र में एसओपी लागू रहने के दौरान कोविड की रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी। दूसरी ओर, ऑनलाइन पंजीकरण और 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लेकर आना भी अनिवार्य होगा।
20 मिनट तक ही मिलेगा स्नान का समय
पवित्र स्नान के लिए केवल 20 मिनट का ही समय दिया जाएगा। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की यह जिम्मेदारी होगी कि 20 मिनट का समय पूरा होते ही वह उस जत्थे को बाहर निकालें ताकि दूसरा जत्था स्नान कर सके। गंगा तट पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी पीपीई किट से लैस होंगे।
कोविड रिपोर्ट दिखाकर ही निकल पाएंगे स्टेशन से बाहर
रेल के माध्यम से कुंभ मेला आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी खास निर्देश जारी किए गए हैं। उनके पास कुंभ मेले का पंजीकरण होना जरूरी है। इसके अलावा 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य है। अगर यह नहीं होंगे तो उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। यही नियम बस स्टैंड पर भी लागू किया जाएगा। यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन कर सकते हैं।

0 Comments