उत्तराखण्ड : दस हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे एक दिन में मां पूर्णागिरि के दर्शन, पढ़े पूरी जानकारी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मां पूर्णागिरि मेले में एक दिन में मात्र दस हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे।



कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मां पूर्णागिरि मेले में एक दिन में मात्र दस हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। चम्पावत पोर्टल में पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु को जनपद में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में पोर्टल तैयार कर दिया है। श्रद्धालु चम्पावत जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। एक माह के मेले में अधिकतम तीन लाख श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे।

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते गत वर्ष मेले को बीच में ही रोकना पड़ा, जिससे जिला प्रशासन के साथ ठेकेदारों व दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। नुकसान से दुकानदारों की कमर टूट गई। कोरोना संक्रमण का प्रभाव जैसे-जैसे कम हो रहा है, व्यापारियों की उम्मीदें भी हिलोरे मारने लगी है। 

यह भी पढ़े : हरिद्वार कुंभ 2021,11 मार्च शाही स्नान से पहले SOP जारी, यहाँ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

वहीं, संक्रमण को लेकर सावधानी बरतते हुए जिला प्रशासन ने तीन माह के मेले को एक माह में समेट दिया है। बाद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेले की अवधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल एक माह मेला अवधि के लिए मेला समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्किंग, मुंडन, बिजली, टेंट आदि के ठेके शुरू कर दिए हैं।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक दिन में दस हजार श्रद्धालुओं के ही दर्शन कराने का निर्णय लिया है। जबकि इससे पूर्व मेले में प्रतिदिन एक से दो लाख श्रद्धालु मां के दर्शन करते थे। अब मेला प्रशासन के निर्णय के अनुसार एक माह के मेले में अधिकतम तीन लाख श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे। इससे भारी संख्या मेें दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को आघात लग सकता है। मां पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालु champawat.nic.in में जाकर अथवा https://mvc developer.in/purnagiri  पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु बगैर पंजीकरण के जनपद में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। दस हजार पंजीकरण पूरा होने के बाद उस दिन के लिए पंजीकरण ऑटोमेटिक बंद हो जाएंगे। उसके बाद अगले दिन के लिए पंजीकरण कर पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments