उत्तराखंड : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दिया, हरीश रावत का बड़ा बयान, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड में जारी सियासी उठापठक के बीच राज्य के पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधा है।


उत्तराखंड में जारी सियासी उठापठक के बीच राज्य के पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड में आज सत्ता परिवर्तन दिखाई दे रहा है, वैसे 2022 में बीजेपी जाएगी और कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।



त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंफा। बीते कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड में नेतृत्व बदलने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में रावत को दिल्ली तलब किया गया था। दिल्ली से वापस अपने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया है।

यह भी पढ़े : त्रिवेंद्र सिंह रावत का उत्तराखंड के CM पद से इस्तीफा, कल होगा बड़ा एलान, कौन बनेगा अगला CM

बुलाई जाएगी विधायक दल की बैठक

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। इसी बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा। फिलहाल उन्हें नए मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता के चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा जाएगा।

CM की रेस में ये नाम आगे

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीन नाम सामने आ रहे हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का नाम सीएम की रेस में आगे है। तीनों में से किसी एक को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में संघ के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि नए सीएम के लिए सतपाल महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है।

Post a Comment

0 Comments