गढ़वाल के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी व उत्तराखंड की टीम के सदस्य दीक्षांशु नेगी आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन में दिखाई देंगे।
उत्तराखंड : गढ़वाल के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी व उत्तराखंड की टीम के सदस्य दीक्षांशु नेगी आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन में दिखाई देंगे। दीक्षांशु को मुंबई इंडियंस (एमआई) ने टीम के साथ सपोर्ट प्लेयर के तौर पर शामिल होने को कहा है। वह 13 मार्च को मुंबई रवाना होंगे।
आपको बता दें कि नौ अप्रैल से आईपीएल-14 की शुरआत होनी है। इस बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग भारत में ही खेली जाएगी। इसके लिए बकायदा बीसीसीआई की तरफ से पूरा प्लान भी साझा कर दिया गया है। अभी कुछ समय पहले एक मिनी ऑक्शन भी चेन्नई में संपन्न हुआ था। जिसमें टीमों ने फाइनल तैयारी के रूप में खिलाड़ियों की बोली लगाई थी।
कौन है दीक्षांशु नेगी?
उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीक्षांशु नेगी हल्द्वानी निवासी हैं। हाल ही में हुई विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी दीक्षांशु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं एक मैच में तो उन्होंने 6 विकेट लेकर इतिहास भी बनाया था। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हल्द्वानी के इस लड़के ने अपना जलवा बिखेरा था। आपका बता दें कि दीक्षांशु को मुंबई और कोलकाता की टीम ने ट्रायल्स के लिए भी बुलाया था लेकिन उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा। जिसके बाद उत्तराखंड के फैन्स के चेहरे उतर गए थे।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, इसी साल जनवरी में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के होनहार युवा बल्लेबाज दीक्षांशु नेगी को पांच बार की आइपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ट्रायल को बुलाया था। इसके बाद वे फरवरी में चेन्नई में खेली गई विजय हजार ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का ही दम दिखाया। पूरी सीरीज में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दस विकेट झटके और 127 रनों का भी योगदान दिया।
0 Comments