कोटद्वार : होली के अवसर पर विधायक हरक सिंह रावत ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल शहर कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत ने होली के त्योहार की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


देशभर में यानी आज 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग इस रंगों के त्योहार को मनाने के लिए घर से बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस बार कोविड को लेकर काफी जगहों पर सख्ती है। होली की इस मौके पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम व अन्य कई नेताओं ने बधाई दी है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल शहर कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत ने होली के त्योहार की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट के अनुसार बधाई दी। उन्होंने लिखा है, सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का प्रतीक, रंगों और उमंगों के त्यौहार "होली" की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

प्रभु बद्री विशाल से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूँ। साथ ही कहा आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह रंगों का त्यौहार आप सभी के जीवन में अपार खुशियाँ लाये....

Post a Comment

0 Comments