Happy Holi 2021 : होली के अवसर पर राष्ट्रपति व पीएम मोदी समेत सीएम रावत ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देशभर में यानी आज 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग इस रंगों के त्योहार को मनाने के लिए घर से बाहर निकलना शुरू हो गए हैं।


देशभर में यानी आज 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग इस रंगों के त्योहार को मनाने के लिए घर से बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस बार कोविड को लेकर काफी जगहों पर सख्ती है। होली की इस मौके पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम व अन्य कई नेताओं ने बधाई दी है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी हैं। 

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे

PM नरेंद्र मोदी की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने होली की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे'

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी होली (Holi 2021) की बधाई दी है. गृह मंत्री ने ट्वीट किया है, 'समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।'

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आए। 

हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला पर्व है। राज्यपाल ने सभी से कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ होली मनाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments