कोटद्वार : संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पढ़े पूरा मामला

कोटद्वार नगर निगम के निम्बूचौड़ निवासी एक 65 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है 65 वर्षीय वृद्धा पार्वती देवी निवासी निम्बूचौड़ी की है।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार नगर निगम के निम्बूचौड़ निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है 65 वर्षीय वृद्धा पार्वती देवी निवासी निम्बूचौड़ी की है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है।

यह भी पढ़े : राजधानी के एक होटल में मिला युवती का शव, सनसनी फैली

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह ने बताया कि निम्बूचौड़ी निवासी 65 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी बलवीर सिंह की बीती रविवार रात को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन आनन-फानन में पार्वती को राजकीय बेस अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश  रैफर कर दिया। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार के इस मंत्री ने की CM तीरथ सिंह रावत के लिए सीट छोड़ने  की पेशकश

बता दें, एम्स ले जाते समय रास्ते में पार्वती देवी ने दम तोड़ दिया। परिजन उसे वापस बेस अस्पताल ले आये। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बेस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह ने बताया कि मृतका के शव का पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में पत्नी को नशीला पदार्थ खिला कर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार, पढ़े पूरा मामला

उन्होंने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि पार्वती देवी ने किसी संदिग्ध पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी। पूनम शाह ने बताया कि मौत के कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। 

यह भी पढ़े : देहरादून में भाई की सगाई में नहीं बुलाया तो, बहन ने लगाई फांसी

Post a Comment

0 Comments