शहर कोटद्वार में चेन स्नैचर फिर से सक्रिय हो गये है। कोटद्वार नगर निगम के काशीरामपुर तल्ला में सत्संग से घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार में चेन स्नैचर फिर से सक्रिय हो गये है। कोटद्वार नगर निगम के काशीरामपुर तल्ला में सत्संग से घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। चेन लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, एक लोकल न्यूज़ पोर्टल के अनुसार, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि सांय सवा पांच बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की चेन बदमाशों ने लूट ली है। जांच करने पर पता चला कि काशीरामपुर तल्ला में एक महिला की चेन लूटी गई है।
उन्होंने बताया कि काशीरामपुर तल्ला निवासी करीब 62 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी मंगत सिंह सतसंग से वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे घर के पास बाइक सवार ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की आसपास तलाश करने के बाद चेकिंग अभियान चलाया।
लेकिन बाइक सवार बदमाशों के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। चौकी प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि महिला घटना के बाद से बहुत घबरा गई है, बाइक सवार युवकों के बारे में महिला अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments