कोटद्वार से एक बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है। एक सड़क हादसे में फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें, जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत वाहन दुर्घटना की सूचना मिली है।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार से एक बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है। एक सड़क हादसे में फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें, जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत वाहन दुर्घटना की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पहुंचाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। जिनमे से एक कि मृत्यु हो गयी है मृतक व्यक्ति भारतीय सेना में कार्यरत था जोकि आजकल छुट्टी पर आया हुआ था।
जानकारी मुताबिक़, कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि लैंसडौन तहसील के फरसूला गांव निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र जगदीश प्रसाद अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका और 5 वर्षीय बेटा अर्पित के साथ सोमवार सुबह स्कूटी में सवार होकर आमसौड़-दुगड्डा में बेटे का उपचार कराने आ रहे थे।
इसी दौरान फतेहपुर से आगे लैंसडौन रोड पर पुरसाणी गांव के पास मोड न काट पाने के कारण स्कूटी खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से घायलों को राजकीय बेस अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। प्रियंका और अर्पित का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
0 Comments