देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर पाबंदी लगा सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर पाबंदी लगा सकती है। सोमवार को आयोजित दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण होली के त्योहार के शुभ अवसर पर किसी तरह के समारोह को आयोजित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ ‘होलिका दहन’ की परंपरा का निर्वहन जरूर किया जा सकेगा। इस दौरान लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी।
सुपर स्प्रेडर का खतरा
DDMA अधिकारियों के अनुसार, 'दिल्ली में अभी कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% से अधिक हो चुका है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्योहार मानने से सुपर स्प्रेडर हो सकता है। इससे बचने के लिए जरूरत है कि लोग अपने घरों में ही होली मनाएं और भीड़ से बचें। सूत्रों के मुताबिक, एक्सपर्ट के सुझावों पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहमति जाहिर की है। ऐसे में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं।इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी सभी लोगों से सावधान रहने और होली पर एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने आक्रमक तरीके से जांच कर रही है और संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर रही है। हाल में हुई कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
0 Comments