महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो गई है। महाराष्ट्र में आज साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो गई है। महाराष्ट्र में आज साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं जबकि 84 लोगों की मोत हुई है। पुणे (Pune) में बुधवार को सबसे ज्यादा 4,724 केस दर्ज किए गए।
वहीं, मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में 2,377 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,70,507 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,080 पर पहुंच गई है। अब तक कोविड-19 के 21,63,391 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 1,52,760 हैं।
Maharashtra reports 23,179 new COVID-19 cases, 9,138 discharges and 84 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) March 17, 2021
Total cases: 23,70,507
Total discharges: 21,63,391
Active cases: 1,52,760
Death toll: 53,080 pic.twitter.com/exO3la7Kkf
उधर, देश में बुधवार को कोविड-19 के 28,903 नए मामले और 188 मौतें दर्ज हुईं हैं। जाहिर है यह स्थिति भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने के मजबूत संकेत दे रही है। बता दें कि देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ते देख केंद्र ने राज्यों से भी एहतियात बरतने के लिए कहा है।
0 Comments