कई राज्यों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। शासन ने सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वालों की एंटीजन जांच कराने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय : देशभर में कई राज्यों में कोरोना महामारी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली एवं पंजाब में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। शासन ने सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वालों की एंटीजन जांच कराने का निर्णय लिया है।
इसके लिए एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी। यदि किसी में कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो तत्काल आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच होगी और कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
इस बावत मंगलवार देर रात शासन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सीएमओ को भेजी गई गाइडलाइन में कहा गया है कि सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हवाई, रेल या अन्य मार्ग से आने वाले हर शख्स पर नजर रखी जाए।
कोरोना का कहर यूपी में जेलों में भी देखने को मिल रहा है। कानपुर जेल में 10 कैदियों को कोरोना वायरस होने के बाद जेल के डीजी ने आदेश दिया है कि सभी संक्रमित मरीज जेल की कोरोना बैरक में रखे जाएंगे। पूरी जेल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि चौबेपुर अस्थाई जेल से 10 कैदी मुख्य जेल लाए गए थे। इसके बाद मुख्य जेल में जांच हुई, जिसमें उनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दौरान जेल में डीएम, सीएमओ सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। अब हर बंदी की जांच की जाएगी।
इनका करें पालन
शारीरिक दूरी का पालन करें
मास्क जरूर लगाएं।
भीड़-भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचें।
बाहर जाएं तो हाथ सैनिटाइज करते रहें।
नाक, मुंह व आंख पर हाथ न लगाएं।
घर आने पर हाथ साबुन पानी से जरूर धोएं।
0 Comments