दोस्त के साथ पहाड़ घूमने आए दिल्ली के बाइकर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक मुनस्यारी घूमकर लौट रहा था कि अल्मोड़ा जिले में धौलछीना के बाड़ेछीना शेराघाट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया।
उत्तराखंड : अल्मोड़ा जिले से एक दुःखद हादसे की ख़बर सामने आई है। दोस्त के साथ पहाड़ घूमने आए दिल्ली के बाइकर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक मुनस्यारी घूमकर लौट रहा था कि अल्मोड़ा जिले में धौलछीना के बाड़ेछीना शेराघाट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। टायर सिर से गुजर जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दिल दहला देने वाली दुर्घटना जमराड़ी बैंड के पास हुई। स्थानीय पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं साथ घूमने दूसरे बाइक से आया दोस्त सदमे में है।
यह भी पढ़े : पिंडर नदी के किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बीते गुरुवार शाम शेराघाट से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक ने स्पोर्ट बाइक डीएल 8 एससी 5191 को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में राजौरी गार्डन (दिल्ली) निवासी मयंक सोढ़ी (28) की टायर के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक वाहन को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाते हुए धौलछीना की तरफ भाग निकला। बाइक सवार मयंक अपने दोस्त तेजपाल के साथ मुनस्यारी से दिल्ली लौट रहा था। जमराड़ी के पास बाइक को ओवरटेक करते वक्त ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने की ट्रक को रोकने की कोशिश
प्रत्यक्षकर्मियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर धौलछीना में बैरियर लगाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया मगर वह पकड़ में नहीं आ सका। राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश जोशी, कुबेर सिंह मेहरा व बलवंत नाथ ने मुआयना किया। मृतक का शव पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेजा गया।
मृतक युवक का दोस्त तेजपाल ने बताया कि दोनों में गहरी दोस्ती थी। वह अलग-अलग बाइकों से दो दिन पहले मुनस्यारी गए थे। गुरुवार को वापसी में अनहोनी हो गई। मयंक अपने साथी तेजपाल से करीब 50 मीटर आगे चल रहा था। वह मौके पर पहुंचा लेकिन ट्रक चालक मयंक को कुचलने के बाद तेजी से आगे बढ़ गया। इसस वह वाहन का नंबर नहीं देख सका। दुर्घटना के बाद अपने साथी को खोने के गम में तेजपाल टूट सा गया।
0 Comments