उत्तराखंड : देवभूमि का एक इंडियन एयर फाॅर्स का जवान हरियाणा से लापता, जानकारी मिलने पर इस नंबर में करें कांटेक्ट

देवभूमि का एक जवान इंडियन एयर फोर्स (Indian Air force) 16 मार्च गुड़गांव सेक्टर 21 हरियाणा से लापता हो गया हैं। लापता जवान का नाम भगवान बिष्ट है, जो की भारतीय वायुसेना में तैनात थे और अपनी सेवाएं दे रहे थे। 


उत्तराखंड : देवभूमि का एक जवान इंडियन एयर फोर्स (Indian Air force) 16 मार्च गुड़गांव सेक्टर 21 हरियाणा से लापता हो गया हैं। यह ख़बर उनके भाई Prakash Koranga Parki के फेसबुक वाल से मिली है। भाई ने अपने वाल पर शेयर किया है। 

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें कि इंडियन एयर फोर्स (Indian Air force) का जवान 16 मार्च गुड़गांव सेक्टर 21 हरियाणा से लापता हो गया हैं। इस फोटो में जो इंसान आपको दिखाई दे रहा है, वो गुड़गांव से लापता हो गया। लापता जवान का नाम भगवान बिष्ट है, जो की भारतीय वायुसेना में तैनात थे और अपनी सेवाएं दे रहे थे।


 

बताया जा रहा है की ये गुडगांव सेक्टर 21 से इनका आखिरी बार फोन लग पाया था, और उसके बाद से इनका फोन नंबर बंद आ रहा है, आग आप में से किसी को भी इस बारे को जानकारी मिले आप से अनुरोध है की आप इस मोबाइल नंबर 7737531524 पर कॉल करके जरूर बताएं। हम आपके आभारी रहेंगे। घरवाले सभी परेशान है, अगर आपको इस व्यक्ति के बारे में कुछ पता चले तो जरूर बताना।


Post a Comment

0 Comments