PM मोदी ने खास तरीके से दी महिला दिवस पर बधाई, महिलाओं की ओर से बनाई गई चीज़े खरीदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को  खास तरीके से बधाई दी है इस मौके पर उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों की ओर से चलाए जा रहे संगठनों से कई चीजें खरीदकर इस दिन को खास बना दिया



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day 2021) पर महिलाओं को  खास तरीके से बधाई दी है इस मौके पर उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों की ओर से चलाए जा रहे संगठनों से कई चीजें खरीदकर इस दिन को खास बना दिया पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी उन्होंने लिखा,'आपने मुझे बहुत बार असम का 'गामूसा' (Gamusa) पहनते देखा है, यह बेहद आरामदायक है आज, मैंने काकातिपपुंग विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाया गया 'गामूसा' खरीदा है।  

महिलाओं की ओर से बनाई गई चीज़े खरीदी 

खास बात ये रही कि पीएम ने जो भी चीजें खरीदी, वे सभी महिलाओं की ओर से बनाई गई थीपीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उन उत्पादों की खासियतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी इनमें बंगाल के जूट का फाइल फोल्डर, गमछा, तमिलनाडु के टोडा आदिवासियों की ओर से बनाया जाने वाला खास शॉल, नागालैंड का प्रसिद्ध शॉल, मधुबनी पेंटिंग वाले शॉल समेत अनेक उत्पाद शामिल रहे। 

पीएम मोदी ने नारी शक्ति हैशटैग के साथ किए ट्वीट

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि महिलाएं लगातार समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। वे नारी शक्ति को मजबूत करने में लगी हैं। बता दें कि पीएम ने जिन राज्यों के उत्पादों के ट्वीट किए हैं। उनमें से बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल में अगले महीने विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग इन खरीद में राजनीतिक एंगल तलाशने में लगे हैं। 

Post a Comment

0 Comments