डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ किया है। ओल्ड सर्वे रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड : प्रदेश की राजधानी देहरादून के ओल्ड सर्वे रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। वहीं, स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि ओल्ड सर्वे रोड स्थित पटाया यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है।
जानकारी मुताबिक़, पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो स्पा सेंटर के एक केबिन में एक व्यक्ति व एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। केबिन में ही कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की स्पा सेंटर के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी की ओर से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा था।
बता दें, आरोप है कि देह व्यापार में रिसेप्शन पर मौजूद महिला की भी भागीदारी रहती थी। पुलिस ने उक्त पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुरुष की पहचान जगमीत निवासी डीएल रोड के रूप में हुई है। वहीं, स्पा सेंटर के मालिक राजपुर रोड निवासी सुशील चौधरी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुशील चौधरी की तलाश की जा रही है।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने स्पा सेंटरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। दावा है कि पुलिस समय-समय पर स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर रही है और नियमों के उल्लंघन में चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि, इसके बावजूद स्पा सेंटरों पर इस तरह देह व्यापार होना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है।
0 Comments