बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। वह जितना फिल्मों में ऐक्टिव हैं, उतना ही समय ट्विटर को भी देती हैं।
मनोरंजन : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। वह जितना फिल्मों में ऐक्टिव हैं, उतना ही समय ट्विटर को भी देती हैं। बीते दिनों उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड मिला जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। इस बीच डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ऐक्ट्रेस की प्रशंसा की है जो कि 50 डिग्री के तापमान में शूट कर रही थीं। अब इस पर कंगना भी भावुक हो गई हैं।
दरअसल, अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने ट्वीट किया था कि कैसे वह 50 डिग्री तापमान में ऐक्शन सीन शूट कर रही हैं। इसके बाद ऐक्ट्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए विवेक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि कंगना को उनकी ऊर्जा, लगातार काम करने और कोविड पीरियड जैसे मुश्किल समय में भी शानदार फिल्में करने के लिए अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए। जरा सोचिए 'जयललिता' से ऐक्शन से एयर फोर्स। कई यंग एक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए।'
I think @KanganaTeam must get an award only for her relentless energy, working non-stop, doing amazing films after films, during the toughest Covid period. Imagine from Jayalalita to action to Air Force... a kind of life to die for. A lot of young actors must learn from her. https://t.co/tKEP6z9CeX
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 28, 2021
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की प्रियंका के सुर पहुंचे बॉलीवुड तक, पहला प्लेबैक सॉन्ग हुआ रिलीज़
कंगना ने कहा- मैं अनचाही बच्ची थी
विवेक से तारीफ सुनकर जवाब में कंगना ने लिखा, 'मैं एक अनचाही बच्ची थी, आज मैं बेस्ट और पैशनेट फिल्ममेकर्स, कलाकारों और टेक्निशन्स के साथ काम करती हूं। मैं अपने काम से प्यार करती हूं, पैसों के लिए, शोहरत के लिए नहीं। जब दुनिया में बेस्ट लोग मेरी तरफ देखते हैं और कहते हैं कि सिर्फ तुम ही यह कर सकती हो। मुझे मालूम है कि मैं अनचाही थी लेकिन मेरी जरूरत थी, बहुत जरूरत थी।'
I was an unwanted girl child, today I work with best and passionate filmmakers, artists and technicians. I love my work, not for money, not for fame. When best of the world look at me and say ‘only you can do it’ I know I may have been unwanted but I was needed. Much needed ❤️ https://t.co/BZKnPUfXfI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2021
'थलाइवी' के ट्रेलर को किया गया पसंद
बात करें 'तेजस' की तो कंगना फिल्म में एयर फोर्स अफसर का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं, बीते दिनों उनकी एक और आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की। इस फिल्म में वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं।
0 Comments