Indian Idol 12 : उत्तराखंड के पवनदीप और अरुनिता कर रहे हैं खुल्लम खुल्ला प्यार, वीडियो देखकर फैंस भी हैं हैरान

पवनदीप ने अरुणिता के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों खुल्लम खुला गाने पर लिप सिंक कर रहे हैं।


मनोरंजन :
उत्तराखंड के छोटे से जिले चंपावत से है। Indian Idol 12 में पवनदीप राजन काफी पॉपुलर हैं। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के जरिए वे लोगों के दिलों के राजा बन चुके हैं। 

अभी से पवनदीप की अच्छी फैन फॉलोइंग है। फैंस पवनदीप की सिंगिंग के इतने दीवाने हैं कि वे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। शो में पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी को भी फैंस पसंद करते हैं। दोनों साथ में परफॉर्म करते रहते हैं और इसके अलावा दोनों की जोड़ी को लेकर शो में खूब बातचीत चलती रहती है।

यह भी पढ़े : Indian Idol 12, उत्तराखंड के छोटे पवनदीप का वीडियो हुआ वायरल, देखें पूरा वीडियो

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, अब पवनदीप ने अरुणिता के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों खुल्लम खुला गाने पर लिप सिंक कर रहे हैं। दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए पवनदीप ने लिखा, खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों। ये सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि फीलिंग है हर कपल की लव स्टोरी की। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप राजन के सिर पर है इस अभिनेता का हाथ? जीत सकते Indian Idol 12 की ट्रॉफी

हम बहुत एक्साइटेड हैं इस वीकेंड पर नीतू जी के साथ एक स्पेशल एपिसोड में परफॉर्म करने के लिए। तो आप सभी इस वीकेंड का स्पेशल एपिसोड देखना ना भूलें। इसके साथ ही पवनदीप ने शो के नए टाइमिंग की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा इंडियन आइडल आप देखें रात 9.30 बजे।

यह भी पढ़े :  गढ़वाल के गायक पवनदीप राजन पर फूटा फैंस का गुस्सा, TRP के लिए.....


कुछ हफ्तों से पवनदीप के फैंस को चिंता हो रही थी कि शो के मेकर्स पवनदीप को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल फैंस को लगता था कि मेकर्स ने पवनदीप को इग्नोर करना शुरू कर दिया है। इसी कारण उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हें लगता था कि बीते कुछ दिनों से सोनी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर इंडियल आइडल के बाकी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के वीडियो तो अपलोड किए जा रहे थे, लेकिन पवनदीप को इससे दूर रखा जा रहा था। लेकिन फिर पवनदीप को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से फैंस की चिंता कम हो गई।

Post a Comment

0 Comments