मनोरंजन : कंगना रनौत ने 4 नेशनल अवॉर्ड पाकर जारी किया वीडियो, वीडियो में बोली ‘मुझे माफ कीजिएगा अगर...

कंगना रनौत पद्मश्री के अलावा 4 नेशनल अवॉर्ड्स की विनर बन चुकी हैं। उन्होंने इस साल 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। 4 अवॉर्ड जीतने के बाद भी कंगना नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।


मनोरंजन : बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जानी वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज फिर से ये साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। कंगना रनौत पद्मश्री के अलावा 4 नेशनल अवॉर्ड्स की विनर बन चुकी हैं। उन्होंने इस साल 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। 4 अवॉर्ड जीतने के बाद भी कंगना नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

जानकारी मुताबिक़, बता दें, आज सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों का एलान किया गया है जिसमें कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। कंगना को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'मणिकार्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और फिल्म 'पंगा' के लिए दिया गया है। इस अवॉर्ड को पाकर एक्ट्रेस बहुत खुश हैं और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कंगना ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है।

नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म 'मणिकार्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और ‘पंगा' से जुड़ी पूरी टीम को धन्यवाद कहा है। अपने निर्माता-निर्देशक से लेकर म्यूज़िक डायरेक्टर, लीगल टीम, अकाउंटेंट सबको कंगना ने अपने वीडियो में धन्यवाद कहा है। इस वीडियो के साथ कंगना ने ट्वीट में कुछ लिखा नहीं है बस चार हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है। 

देखें वीडियो


कंगना कल अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं और 23 मार्च को ही एक्ट्रेस अपने फैंस को एक तोहफा भी देने वाली हैं। कंगना रनोट की फ़िल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को एक्ट्रेस के जन्मदिन पर मुंबई और चेन्नई में रिलीज़ किया जाएगा। 'थलाइवी' तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और लीजेंड्री एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है। थलाइवी कंगना की महत्वाकांक्षी फ़िल्मों में शामिल है। इस फिल्म के लिए कंगना ने अपने लुक पर भी बहुत मेहनत की है।

Post a Comment

0 Comments