आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें ड्राइवर और 12 महिलाएं शामिल हैं।
राष्ट्रीय : मध्य प्रदेश से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें ड्राइवर और 12 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना के अंतर्गत आनंदपुरम ट्रस्ट के सामने हुआ। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये महिलाएं पुरानी छावनी स्टाेन पार्क स्थित पाेषण आहार की किचन से काम करके लाैट रही थी। तभी उनके साथ घटना हो गई कि
बताया जा रहा है कि बस और ऑटो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 12 महिलाएं और 1 ऑटो चालक है।
पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। ऑटो से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि महिलाएं 2 ऑटो में थीं लेकिन एक ऑटो खराब होने पर सभी महिलाएं दूसरे ऑटो में सवार हो गईं थी, इसलिए मृतकों का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।
इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का एलान किया।
बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी और ऑटो ग्वालियर के बाहरी इलाके से अंदर की ओर जा रही थी। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हुई है। इनके शवों को मौके से अस्पताल रवाना किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है: ग्वालियर सड़क हादसे पर एडिशनल एसपी pic.twitter.com/ovpDfEO56n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
ग्वालियर के एसपी अमित संघी के अनुसार यह हादसा सुबह सात बजे हुआ। हादसे के बाद आठ महिलाओं और ड्राइवर की जहां मौके पर ही मौत हो गई। नकी मौत हो गई। दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन नईदुनिया के अनुसार ठेकेदार ने महिलाओं को मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए बुलाया था। यहां से ये महिलाएं दो आटो से घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में ऑटो खराब हो गया। इसके चलते सभी महिलाएं एक रिक्शे में बैठ गईं। आटो रिक्शा ग्वालियर से जा रहा था और बस मुरार से आ रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई लोगों की जान गई जिससे मैं बहुत दुःखी हूं। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हज़ार रुपए सहायता राशि दी जायेगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल तस्वीर) https://t.co/y88dpXQQI4 pic.twitter.com/8axbWxhdiE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि ग्वालियर में मुरैना रोड पर यात्री बस और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत की दुखद खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा कि ग्वालियर में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में कई लोगो के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।
0 Comments