कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो Dance Deewane 3 का आज ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। मेगा ऑडिशन के बाद हुए कड़े मुकाबले में आखिकार डांस दीवाने के मंच को उनके टॉप 16 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं।
मनोरंजन : कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो Dance Deewane 3 का आज ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। मेगा ऑडिशन के बाद हुए कड़े मुकाबले में आखिकार डांस दीवाने के मंच को उनके टॉप 16 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इन टॉप 16 के साथ आज होने वाले ग्रैंड प्रीमियर में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ( Remo Dsouza ) बतौर मेहमान नज़र आएंगे।
इस खास मौके पर डांस दीवाने की पूरी टीम रेमो को एक अनोखा ट्रिब्यूट देने वाली है। जिसमें उनकी जिंदगी के पूरे सफर के साथ हाल ही में दिल के दौरे से उन्होंने किस तरह से लड़ाई जीती इस बारें में शानदार परफॉर्मेंस दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Indian Idol 12 गढ़वाल के पवनदीप का गाना सुन भड़के अनु मलिक, शो छोड़ भागे
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो के वीडियो में हम देख सकते हैं कि खुद को दिया गया ये ट्रिब्यूट देखकर रेमो भावुक हो जाते हैं। इस परफॉर्मेंस की शुरुआत ‘मुकाबला’ गाने पर नाचने वाले प्रतियोगियों के साथ होती है और फिर उनमें से एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाई देता है, जबकि अन्य उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद, एक आवाज शुरू होती है जो कहती है, ” रेमो सर, जो करोड़ों दिलों की हैं धड़कन, उनके दिल में भी आई अड़चन।”
रेमो डिसूज़ा की आंखों में आएं आंसू
ये देखकर रेमो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए और भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे जीवन में, यह पहली बार है जब मैं परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो गया हूं।” अपने मेंटर पर गुजरी हुई इस परेशानी को याद करते हुए शो के जज धर्मेश और होस्ट राघव की आंखों से भी आंसू बहने लगे। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स भी रोते हुए नज़र आए। धर्मेश ने यह भी कहा, “भगवान से मेरी प्रार्थना है, अगर आगे कुछ हो, तो पहले मुझको हो, फिर आपको हो।” इतना सुनते ही रेमो ने धर्मेश को गले लगाया।
Top 16 ke iss tribute ko dekh kar @remodsouza huye emotional.
Dekhiye #DanceDeewane3 special episode, Sat-Sun, raat 9 baje sirf #Colors par.#DD3 #DanceMachayenge
Anytime on @justvoot.@MadhuriDixit @TheTusharKalia @dthevirus31 @TheRaghav_Juyal pic.twitter.com/LLT00yjmQi
कुछ दिन पहले आया था हार्ट अटैक
46 साल के रेमो डिसूजा को अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में इतनी गंभीर हालत में रहना पड़ा। वर्कआउट के दौरान रेमो के सीने में दर्द होने लगा था। दर्द जब ज्यादा बढ़ा तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टर ने बताया कि रेमो को हार्ट अटैक आया है।इस पुरे समय धर्मेश उनके साथ था।
0 Comments