Dance Deewane 3 : ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में ऐसा क्या हुआ जो फूटफूट कर रोने लगे धर्मेश, रेमो डिसूजा और राघव जुयाल

कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो Dance Deewane 3 का आज ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। मेगा ऑडिशन के बाद हुए कड़े मुकाबले में आखिकार डांस दीवाने के मंच को उनके टॉप 16 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं।


मनोरंजन : कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो Dance Deewane 3 का आज ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। मेगा ऑडिशन के बाद हुए कड़े मुकाबले में आखिकार डांस दीवाने के मंच को उनके टॉप 16 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इन टॉप 16 के साथ आज होने वाले ग्रैंड प्रीमियर में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ( Remo Dsouza ) बतौर मेहमान नज़र आएंगे। 

इस खास मौके पर डांस दीवाने की पूरी टीम रेमो को एक अनोखा ट्रिब्यूट देने वाली है। जिसमें उनकी जिंदगी के पूरे सफर के साथ हाल ही में दिल के दौरे से उन्होंने किस तरह से लड़ाई जीती इस बारें में शानदार परफॉर्मेंस दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Indian Idol 12 गढ़वाल के पवनदीप का गाना सुन भड़के अनु मलिक, शो छोड़ भागे

मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो के वीडियो में हम देख सकते हैं कि खुद को दिया गया ये ट्रिब्यूट देखकर रेमो भावुक हो जाते हैं। इस परफॉर्मेंस की शुरुआत ‘मुकाबला’ गाने पर नाचने वाले प्रतियोगियों के साथ होती है और फिर उनमें से एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाई देता है, जबकि अन्य उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद, एक आवाज शुरू होती है जो कहती है, ” रेमो सर, जो करोड़ों दिलों की हैं धड़कन, उनके दिल में भी आई अड़चन।”

रेमो डिसूज़ा की आंखों में आएं आंसू

ये देखकर रेमो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए और भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे जीवन में, यह पहली बार है जब मैं परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो गया हूं।” अपने मेंटर पर गुजरी हुई इस परेशानी को याद करते हुए शो के जज धर्मेश और होस्ट राघव की आंखों से भी आंसू बहने लगे। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स भी रोते हुए नज़र आए। धर्मेश ने यह भी कहा, “भगवान से मेरी प्रार्थना है, अगर आगे कुछ हो, तो पहले मुझको हो, फिर आपको हो।” इतना सुनते ही रेमो ने धर्मेश को गले लगाया।

कुछ दिन पहले आया था हार्ट अटैक

46 साल के रेमो डिसूजा को अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में इतनी गंभीर हालत में रहना पड़ा। वर्कआउट के दौरान रेमो के सीने में दर्द होने लगा था। दर्द जब ज्यादा बढ़ा तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टर ने बताया कि रेमो को हार्ट अटैक आया है।इस पुरे समय धर्मेश उनके साथ था।

Post a Comment

0 Comments