Indian Idol 12 : गढ़वाल के पवनदीप का गाना सुन भड़के अनु मलिक, शो छोड़ भागे

Indian Idol 12 में जैसे ही गढ़वाल के पवनदीप राजन ने गाना शुरू किया तो अनु मलिक के चेहरे का रंग ही उड़ गया। वह नाराज होकर अपनी सीट से उठ गए और यह कहकर बाहर निकल गए कि अब बहुत हो गया। आखिर क्या हुआ ऐसा? 


मनोरंजन : Indian Idol 12 में उत्तराखंड देवभूमि के पवनदीप राजन हमेशा सुर्खियों में ही छाए रहते हैं। इस बार का Indian Idol 12 खूब चर्चा बटोर रहा है। आपको बता दें,  इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में काफी धमाका और जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं। 

यह भी पढ़े : अमिताभ बच्चन को मिला FIAF 2021 अवॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने!

इस वीकेंड शो में अनु मलिक और उदित नारायण मेहमान बनकर पहुंचेंगे। दोनों सिंगर्स को रिझाने के लिए हर कंटेस्टेंट ने जबरदस्त तैयारी की और उन्हें इम्प्रैस करने की कोशिश करते दिखे।

हालांकि जब पवनदीप राजन ने गाना शुरू किया तो अनु मलिक नाराज हो गए और बीच में ही उठ गए। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें पवनदीप राजन गाना गाते देख रहे हैं। उनकी आवाज सुनकर अनु मलिक हैरान दिखते हैं। उनके हाव-भाव से लग रहा है कि शायद उन्हें पवनदीप का गाना पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़े :  गढ़वाल के गायक पवनदीप राजन पर फूटा फैंस का गुस्सा, TRP के लिए.....


बता दें गढ़वाल के पवनदीप ने 'रिफ्यूजी'  फिल्म का गाना 'पंछी नदिया पवन के झोंके' गाना गाया था, जो सबको पसंद आया और सब वाहवाही कर रहे थे, पर अनु मलिक अपनी सीट से उठते हुए बोले, 'बस अब बहुत हो गया। क्या चल रहा है? छोड़ो भैया छोड़ो।' इसके बाद अनु मलिक अपना माइक्रोफोन निकालकर बाहर निकल जाते हैं। नेहा कक्कड़ तक मुंह पर हाथ रखे हैरानी से देखती रह जाती हैं। वहीं हिमेश रेशमिया बोलते हैं, 'अरे ये सच में चले गए क्या?'

यह भी पढ़े : Indian Idol 12, अरुणिता कांजीलाल संग रिश्ते पर गढ़वाल के पवनदीप राजन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

बता दें कि अनु मलिक का 'इंडियन आइडल' से काफी पुराना नाता है। उन्होंने 2004 से लेकर 2019 तक इस सिंगिंग रियलिटी शो को जज किया था। हालांकि मीटू विवाद में नाम आने के कारण अनु मलिक को 'इंडियन आइ़डल' से बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप की 'खून' से लथपथ फोटो देख फैंस का सिर चकराया, फोटो हुई वायरल

Post a Comment

0 Comments