मनोरंजन : अमिताभ बच्चन को मिला FIAF 2021 अवॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बीते 19 मार्च शुक्रवार को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड (FIAF Award 2021) से सम्मानित किया गया। 


मनोरंजन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बीते 19 मार्च शुक्रवार को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड (FIAF Award 2021) से सम्मानित किया गया। अभिनेता अमिताभ बच्चन इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं।

यह भी पढ़े : Indian Idol 12, अरुणिता कांजीलाल संग रिश्ते पर गढ़वाल के पवनदीप राजन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

अभिनेता अमिताभ बच्चन को इंटरनैशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) अवॉर्ड 2021 मिलते ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्वीट पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आभारी हूं...पुरस्कार देने के लिए एफआईएएफ, (हॉलीवुड फिल्ममेकर) मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन को धन्यवाद। भारत की फिल्म विरासत को बचाने की हमारी प्रतिबद्धता अटल है।" अमिताभ यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं।

यह भी पढ़े :  गढ़वाल के गायक पवनदीप राजन पर फूटा फैंस का गुस्सा, TRP के लिए.....

78 वर्षीय बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम एफआईएएफ संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा नॉमिनेशन किया गया था, जो फिल्म निमार्ता और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत की फिल्मी विरासत के संरक्षण, रेस्टोरेशन, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए समर्पित है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप की 'खून' से लथपथ फोटो देख फैंस का सिर चकराया, फोटो हुई वायरल

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

बिग बी की बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं. उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं। अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अलावा वह 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े  : कोटद्वार मिस इंडिया सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही उपासना बिष्ट

Post a Comment

0 Comments