चोट से उबर रहे भारतीय ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर जंगल सफारी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बाघ नज़र आ रहा है।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। जडेजा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आए थे। इस सीरीज के दौरान जडेजा को अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जडेजा चोट के कारण फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज से भी बाहर हैं। जडेजा इन दिनों जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक़, रविंद्र जडेजा अपने फुर्सत के पल जंगल सफारी कर के बिता रहे हैं। इस दौरान रविंद्र जडेजा के रास्ते में एक बाघ आ गया, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'वह बस मेरे जल्दी स्वस्थ होने की कामना के लिए निकला है।' जडेजा ने इस वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए अपना अनुभव बताया है।
देखें वीडियो
0 Comments