उत्तराखंड : शनिवार को 83 लोग मिले कोरोना संक्रमित, इस जिले की सीमाओं पर होगी रैंडम सैंपलिंग

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार पांचवें दिन एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई।


उत्तराखंड : कोरोना महामारी का खतरा बरकरार है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार पांचवें दिन एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 98311 हो गई है।

प्रदेश में नए संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम हैं। आज 50 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 94430 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 756 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 1704 मौतें हो चुकी हैं।

देहरादून जिले की सीमाओं पर होगी रैंडम सैंपलिंग

वहीं देहरादून जिले की सीमाओं पर भी अब रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। वहीं जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है उन्हें लेकर खास एहतियात बरती जाएगी। यह कहना है जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव का। शनिवार को इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।

Post a Comment

0 Comments