दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। 23 साल के पंत आईपीएल में पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान हैं।
उत्तराखंड : पहाड़ के ऋषभ पंत का नाम आजकल देश के बच्चे बच्चे को पता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपनी काबिलियत साबित की। दोनों सीरीज में उनके बल्ले से खूब चौके और छक्के निकले। जी हाँ इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है, दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। 23 साल के पंत आईपीएल में पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान हैं।
दरअसल इंग्लैंड सीरीज के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। जिसके चलते वह इस साल पूरे आईपीएल सीजन से बाहर रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ने उत्तराखंड के ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान घोषित किया है।
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2021
Rishabh Pant will be our Captain for #IPL2021 ✨@ShreyasIyer15 has been ruled out of the upcoming season following his injury in the #INDvENG series and @RishabhPant17 will lead the team in his absence 🧢#YehHaiNayiDilli
आपको बता दें, ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में कप्तान बने हैं, के साथ ही आईपीएल 2021 में कप्तान बनने वाले चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनके अलावा संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) और केएल राहुल (पंजाब किंग्स) भी कप्तान हैं।
इस सीजन दिल्ली ने ऋषभ पंत को 15 करोड़ रुपयों में रिटेन किया था। वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के कप्तान बन चुके हैं। वह अभी मात्र 23 वर्ष के हैं। जब से श्रेयस अय्यर चोटिल हुए हैं और पूरे आईपीएल 2021 से बाहर हुए हैं। तब से फैंस के मन में यह सवाल बना हुआ था कि आखिर कौन दिल्ली का नया कप्तान बनेगा।
Statement from Delhi Capitals 📝
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2021
Shreyas has taken DC to newer heights ever since he took on the role of captain, leading the team to its very first final last year. The franchise will always be there for any assistance and support he may require at any step.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/0GoDKIQKqp
कप्तान बनने के बाद क्या बोले ऋषभ
वहीं कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘दिल्ली वह जगह है जहां मैं बड़ा हुआ और जहां से छह साल पहले मेरी आईपीएल यात्रा शुरू हुई। इस टीम की कप्तानी करने का सपना मैं हमेशा से देख रहा था। और आज वह सपना सच हुआ है तो मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।’ ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपना करियर साल 2016 से शुरू किया। दो साल बाद आईपीएल 2018 में उन्होंने बैटिंग से जलवे बिखेरे। तब उन्होंने 684 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल 2020 में वे टीम के उपकप्तान बन गए थे।
0 Comments