उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर, राजधानी में इन इलाकों में लगाया गया लॉकडाउन

उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। देहरादून में 2 एरिया कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिए गए हैं। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। जी हाँ उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। देहरादून में 2 एरिया कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिए गए हैं। देहरादून के नेहरू कॉलोनी का एक इलाका और ऋषिकेश के गुमानीवाला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, बता दें, लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके साथ ही नेहरु कॉलोनी के ए ब्लाक में भी कंटेनमेंट जोन बनाय गया है।

आपको बता दें, इस इलाके में एक तरह से पूरा लॉकडाउन है। कोई भी दुकान, ऑफिस, बैंक इत्यादि को खोलने की अनुमति नहीं है। अगले आदेश तक यहां पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है। परिवार के एक सदस्य को ही घर से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकलने की इजाजत होगी।

वहीं जिला प्रशासन लोगों को रोजमर्रा के जरूरत के सामान उपलब्ध करा रहा है। फल, दूध, सब्जी इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में रहने वालों के फोन नंबर 112 पर कॉल करने की सुविधा दी है। किसी आकस्मिक हालात में पुलिस विभाग के इस नंबर पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments