सेंट जोसेफ़्स कॉन्वेंट स्कूल, कोटद्वार के कक्षा 9 के छात्र तेजस धस्माना ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए जगह बनाई है।
कोटद्वार : सेंट जोसेफ़्स कॉन्वेंट स्कूल, कोटद्वार के कक्षा 9 के छात्र तेजस धस्माना ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए जगह बनाई है। यह चैंपियनशिप देहरादून (उत्तराखंड) में 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
तेजस ने 14 सितम्बर 2025 को देहरादून में आयोजित चयन परीक्षण (ट्रायल्स) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित किया गया। इसके बाद उन्होंने 19 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (कैंप) में भाग लिया। अपनी लगन और कड़ी मेहनत से तेजस ने सबका ध्यान आकर्षित किया और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर हासिल किया।
पिछले दो वर्षों से बास्केटबॉल खेल रहे तेजस धस्माना वर्तमान में चमोली बास्केटबॉल अकादमी से जुड़े हुए हैं और कोच आर्यन ध्यानी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कई राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा साबित की है।
तेजस का यह चयन न केवल उनके माता-पिता और विद्यालय के लिए बल्कि पूरे कोटद्वार और आसपास की बास्केटबॉल बिरादरी के लिए गर्व का क्षण है। उनकी यह उपलब्धि आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगी।
0 Comments