होली के मौके पर दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए सतपुली आ रहे एक परिवार की कार सतपुली मल्ली के समीप खड्ड में गिर गई।
पौड़ी गढ़वाल : होली के मौके पर दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए सतपुली आ रहे एक परिवार की कार सतपुली मल्ली के समीप खड्ड में गिर गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है, जबकि दो बच्चों समेत चार सवार घायल हैं।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, मालवीय नगर दिल्ली निवासी मनीष तिवारी परिवार के साथ सतपुली जा रहे थे। उनका सतपुली स्थित एक रिसोर्ट में होली की छुट्टी मनाने का कार्यक्रम तय था। रात्रि करीब आठ बजे गुमखाल से सतपुली की ओर जाते हुए सतपुली मल्ली के समीप अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सतपुली थाना प्रभारी संतोष कुमार पैथवाल टीम समेत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए। दुर्घटना में घायल सभी सवारों को सतपुली के हंस चिकित्सालय में लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में मनीष तिवारी के साथ उनकी पत्नी श्वेता, पुत्र जयदित्य, पुत्री तेजस्वी और जयश्वी सवार थे।
बताया कि चिकित्सालय में श्वेता को मृत घोषित कर दिया। अन्य की हालत भी गंभीर बनी है। बताते चलें कि इसी स्थान पर वर्ष 2007 में भी एक बस दुर्घटना हुई थी, जिसमें सात व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
0 Comments