भारत और इंग्लैंड के बीच जब कभी वनडे मैच हुए तो इंग्लिश टीम ने कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद टीम इंडिया बाजी मारने में सफल रही।
भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान पर हुआ। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सीरीज पर भी कब्जा होगा।
जानकारी अनुसार, बता दें, जहां पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया था वहीं दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस निर्णयायक मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। आइए हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच अब खेले गए वनडे मैचों के परिणाम के बारे में बताते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2021
भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता। #IndiavsEngland
भारत और इंग्लैंड के बीच जब कभी वनडे मैच हुए तो इंग्लिश टीम ने कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद टीम इंडिया बाजी मारने में सफल रही। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 102 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों के ओवर ऑल आंकड़े देखे जाएं तो टीम इंडिया इंग्लैंड पर भारी पड़ी है।
न दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 102 मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 वनडे जीते हैं। इस दौरान 2 मैच टाई रहे जबकि 3 एकदिवसीय मैचों का परिणाम नहीं निकला। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत का प्रतिशत 55.55 है। वहीं इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 43 वनडे जीतने में सफल रही। एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड का भारत के खिलाफ वनडे में जीत प्रतिशत 44.44 है।
पुणे में खेले गए वनडे मैचों में विपक्षी टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर भारत ने अब तक 6 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इन 6 वनडे मैचों में से भारत 3 मैच जीता और 3 हारा है। लेकिन इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक हारा है।
0 Comments