उत्तराखंड : पहाड़ के जूनियर बुमराह को कोचिंग देंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन

जूनियर बुमराह के नाम से ख्याति पाने वाले उत्तराखंड में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव निवासी अक्षज त्रिपाठी को अब आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन और निखारेंगे।


उत्तराखंड : जूनियर बुमराह के नाम से ख्याति पाने वाले उत्तराखंड में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव निवासी अक्षज त्रिपाठी को अब आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन और निखारेंगे। सोशल मीडिया पर उन्होंने अक्षज के वीडियो देखे, जिसके बाद कोलकाता व नई दिल्ली से उनके स्टाफ की एक टीम ने देहरादून पहुंचकर अक्षज त्रिपाठी व उनके माता-पिता से संपर्क किया। 

जानकारी मुताबिक़, इस दौरान देहरादून के एक स्टेडियम में अक्षज के साथ बुकानन के स्टाफ ने वीडियो शूट भी किए। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी व रेखा डंगवाल त्रिपाठी के पुत्र अक्षज त्रिपाठी (7 वर्षीय) उर्फ जूनियर बुमराह की प्रतिभा को पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन ने सराहा है। वर्ष 2003 व 2007 में आस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्वकप जिताने में बतौर कोच अहम भूमिका निभाने वाले जॉन बुकानन अब अक्षज त्रिपाठी को क्रिकेट के गुर भी सिखाएंगे। 

आगामी सितंबर में वे स्वयं भी अक्षज से मुलाकात करेंगे। सात वर्षीय अक्षज, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन के साथ गेंद डालते हैं। बीते वर्ष अक्षज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। खिलाड़ी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा मिली। एक करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर वीडियो को देख चुके हैं।

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर/बल्लेबाज व कोच पॉल एंड्यू निक्सन ने भी वीडियो पर अपनी टिप्पणी दी थी। उन्होंने अक्षज के कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की बात कही थी, जिससे बच्चे की प्रतिभा को और अच्छे तरीके से समझने के साथ उसे टिप्स दिए जा सकें।

अब, अक्षज के वीडियो को देखकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन कायल हुए हैं। उन्होंने वीडियो देखने के बाद अपने स्टाफ को बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा। एक सप्ताह पूर्व बुकानन के दिल्ली व कोलकाता में काम कर रहे स्टाफ के कुछ लोग देहरादून पहुंचे और उन्होंने अक्षज व उसके माता-पिता से बातचीत भी की।

Post a Comment

0 Comments