बड़ी ख़बर : उत्तराखंड सरकार के 4 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम हुए रद्द

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। अब तीरथ सिंह रावत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। 


उत्तराखंड सरकार ने 18 मार्च को प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर सभी 70 विधानसभाओं में प्रस्तावित कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है । मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी । मुख्य सचिव ने इस संबंध में जारी अपने आदेश में कहा कि 18 मार्च को विधानसभा वार प्रस्तावित कार्यक्रमों को 'अपरिहार्य कारणों' से निरस्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च को अपनी सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में हर विधानसभा में भव्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की थी । हांलांकि, नौ मार्च को ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह तीरथ सिंह रावत प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने।

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, नए मुख्यमंत्री के आने के बाद 18 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रमों में थोडा बहुत बदलाव करते हुए मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी विधानसभाओं में एक साथ कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश जारी किए थे । हांलांकि, शनिवार को इन सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments