प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक छात्र ने ऐसी पिचकारी का निर्माण किया है जो सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए होली का रंग जमायेगी।
पिछले साल मार्च के महीने में कोरोना ने दस्तक दी थी, वहीं एक बर फिर से कोरोना की आहट ने सरकार की चिंताए बढ़ा दी है। मार्च के महीने में सभी को रंगों के त्योहार होली के फीका होने का डर सता रहा है। होली के त्योहार में सबको रंग लगाया जाता है, ऐसे में उचित दूरी का पालन करना भी कठिन है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक छात्र ने ऐसी पिचकारी का निर्माण किया है जो सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए होली का रंग जमायेगी। ये पिचकारी विशेष सेंसर युक्त एक दूसरे को रंग से भिगोएगी और जैसे ही लोग उचित दूरी का नियम तोड़ेगे तो ये विशेष पिचकारी लोगों को आगाह भी करेगी।
अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्र विशाल पटेल ने इस पिचकारी का निर्माण किया है।विशाल ने बताया कि होली का पर्व कोरोना के चलते फीका न पड़े, इस कारण हमने एक एंटी कोरोना पिचकारी बनाई है, जो सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन तो करेगी ही, साथ ही लोगों पर रंगों की बौछार भी करेगी।
0 Comments