CM रावत की टिप्पणी के जवाब में इस सिंगर ने पोस्ट की काली देवी की तस्वीर, मिलीं हत्या की धमकियां

सिंगर सोना महापात्रा ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग कर बताया है कि उन्हें काली देवी की तस्वीर वाले एक पोस्ट को लेकर हत्या की धमकियां मिल रही हैं। 


उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीते कुछ दिन जम के ट्रोल हुए थे। मामला  'रिप्ड जींस' का था। बता दें, नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सिंह रावत ने हाल फिलहाल में फटी जींस और लड़कियों के यूनिवर्सिटी में बदन दिखाने का जो बयान दिया, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दो दिन के भीतर उनके बयानों का यह विवाद पूरे देश में चर्चाओं में आ गया। बृहस्पतिवार को भी बयान को लेकर देशभर से तीखी टिप्पणियों का दौर जारी रहा। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सिंगर सोना महापात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 'रिप्ड जींस' की टिप्पणी के संदर्भ में शेयर की। लेकिन आपको बता दें, उनको उस पोस्ट को लेकर हत्या की धमकियां मिल रही हैं। 


सिंगर सोना महापात्रा ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग कर बताया है कि उन्हें काली देवी की तस्वीर वाले एक पोस्ट को लेकर हत्या की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यह पोस्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 'रिप्ड जींस' की टिप्पणी के संदर्भ में शेयर कर लिखा था, "क्या मेरे घुटने दुनिया को...दिखाने के लिए पर्याप्त संस्कारी हैं?"

Post a Comment

0 Comments