उत्तराखंड : बेटे की बारात विदा करते मां की हार्ट अटैक से हुई मौत, शहनाइयां खामोश और शोक में डूबा गांव

बागेश्वर जिले में बारात को विदा कर रही बेटे की मां की हार्ट अटैक से हुई मौत। जिसे बारात के खुशी के मौके पर पूरे गांव में मातम छा गया और बारात को स्थगित करना पड़ा।


उत्तराखंड : जनपद बागेश्वर से बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बेटे की बारात को विदा कर रही मां की हार्ट अटैक से मौत को गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई और स्वजनों को बारात को स्थगित करना पड़ा। शहनाइयां खामोश हो गई और समूचा गांव शोक में डूब गया है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार के 25 वर्षीय युवक ने दून में फांसी लगाकर दे दी जान, कारणों का नहीं चला पता

जानकारी मुताबिक़, बीते गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कपकोट तहसील के बमसेरा गांव निवासी बलराम घटियाल के बेटे डा. बृजेश घटियाल की बारात पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो रही थी। ढोल-नगाड़ों में स्वजन और ग्रामीण थिरक रहे थे। गांव के लोग और रिश्तेदार आदि भी बारात में शामिल होने वहां पहुंचे थे। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कोरोना से मौत

बारात की विदाई होने लगी और दूल्हे की मां आशा घटियाल ने अक्षत बेटे के सिर पर चढ़ाए। इसके साथ ही अन्य रस्में भी निभाई। इसके बाद बेटे को गले लगाया और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह जमीन पर गिर गई, जिससे बारात में अफरातफरी मच गई। परिवार में दो-दो बेटे डाक्टर होने के कारण उन्होंने मां को बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन वह उनकी जान नहीं बचा सके।



जानकारी अनुसार, बता दें, मृतका आशा घटियाल जीआइसी कपकोट में शिक्षिका थीं। उनकी उम्र लगभग 58 वर्ष थी। उनके एकाएक निधन पर शहनाइयां खामोश हो गई और समूचा बमसेरा गांव शोक में डूब गया है। पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने बताया कि डा. बृजेश घटियाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लोहारखेत में तैनात हैं और उनकी बारात पिथौरागढ़ को रवाना हो रही थी। 

एकाएक उनकी मां की आर्ट अटैक से मौत होने के बाद बारात स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक शिक्षिका अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनका दूसरा बेटा विट्टू घटियाल भी डाक्टर है। पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोङ्क्षवद बिष्ट, प्रवीण, दीपक गढ़यिा आदि ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

Post a Comment

0 Comments