बड़ी ख़बर : कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए मिलेगी मुफ्त लकड़ी : वन मंत्री हरक सिंह रावत

संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार के लिए राज्य सरकार शमशान घाटों पर निशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराएगी। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने यह जानकारी दी।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर खराब हो रहे हालातों के बीच मृत्यु दर में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मौत के बढ़ रहे मामलों के चलते श्मशान घाट पर भी तमाम व्यवस्थाओं में कमी देखी जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार के लिए राज्य सरकार शमशान घाटों पर निशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराएगी। 

जानकारी मुताबिक़, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके आदेश कर दिए हैं। राज्य वन विकास निगम लकड़ी उपलब्ध कराएगा। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने प्रदेश सरकार से श्मशान घाटों में पर्याप्त मात्रा में मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की थी। राज्य के विभिन्न श्मशान घाटों पर कोरोना काल मे लकड़ी की भारी मात्रा में आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व वन मंत्री हरक सिंह रावत से यह मसला उठाया था।

जानकारी अनुसार, बता दें, खास तौर पर राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में मरीजों की हो रही मौत के चलते श्मशान घाट पर भी लकड़ियों की कमी दिखाई देने लगी है। ऐसी तमाम जानकारी पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कोविड-19 से होने वाली मौत पर शवों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी वन निगम की तरफ से निशुल्क देने का फैसला लिया है।


सासंद बंसल ने फोन व पत्र के माध्यम से दोनों से संवाद किया। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया कि किसी भी श्मशान घाट पर लकड़ी कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। वन विभाग इसे मुफ्त व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएगा। वन मंत्री के मुताबिक, उन्होंने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिस पर निर्णय हो गया है।

Post a Comment

0 Comments