क्रिकेट सुरेश रैना ने बीमार मौसी के लिए मांगा ऑक्सीजन, Sonu Sood बोले- 10 मिनट में पहुंच जाएगा

सोनू सूद अपनी फाउंडेशन के तहत आम जनता के साथ-साथ भारतीय सेलेब्स की मदद भी कर रहे हैं। भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ने मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की गुहार ट्विटर पर लगाई।


मनोरंजन : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को साल 2020 में प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर मसीहा का नाम दिया गया था। तब से लेकर अभी तक सोनू सूद ने मजदूरों संग देश के कई वासियों की मदद कर दी है और अभी भी वह जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं।

पुरे देशभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। मरीज़ों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती नजर आ रही है। जी हाँ, पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। रोजाना चार लाख के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आलम ये है कि अस्‍पताल में बेड्स फुल हैं। लोग सोशल मीडिया पर बेड, ऑक्‍सीजन और दवाइयां मांग रहे हैं।

यह भी पढ़े : राजधानी देहरादून की गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद, ट्वीट देख तुरंत उपलब्ध कराई मदद

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, कई लोग सोशल मीडिया पर मसीहा बनकर लोगों की जरूरत पूरा कर रहे हैं। इन मसीहाओं की लिस्‍ट में बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद का नाम टॉप पर है। बीते साल लॉकडाउन के दौरान मजदूर और गरीबों को उनके घरों तक पहुंचाने में सोनू सूदने जी जान लगा दी थी और उसके बाद से लगातार वह मदद करते आ रहे हैं। 

यह भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित

इस बार वह दवा और इलाज के लिए लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने दिग्‍गज क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की है। सुरेश रैना ने गुरुवार दोपहर ट्वीट कर मेरठ में अपनी बीमार मौसी के लिए मदद मांगी।

 

सुरेश रैना ने लिखा कि 65 साल की उनकी मौसी अस्पताल में फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। सुरेश रैना के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कुछ ही देर में सोनू सूद ने जवाब दिया और कहा कि 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलिंडर भेज रहे हैं। 

जानकारी अनुसार, बता दें, अपने इस ट्वीट में सुरेश रैना ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया था। बता दें कि सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। हाल ही में सोनू खुद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। हालांकि तब भी वह जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। अपने कोरोना संक्रमित होने का ऐलान करते हुए सोनू ने कहा था कि वह मदद के लिए अभी भी तैयार हैं। अपनी रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद सोनू तेजी से मदद करने में लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments