जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के रहने वाले 11 वीं गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा।
पौड़ी गढ़वाल : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के रहने वाले 11 वीं गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा गांव गमगीन हो गया। इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीद मनदीप को श्रद्धांजलि दी।
आज शहीद जवान मनदीप सिंह नेगी जी के गांव सकनोली, सतपुली जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 27, 2021
शहीद मनदीप नेगी जी ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना जो सर्वोच्च बलिदान दिया है वो युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/EHCPVTrTLU
आपको बता दें, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से शहीद हो गए थे। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।
वहीं, जवान मनदीप की शहादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वे पिछले साल ही दो माह की छुट्टी पर घर आए थे। कुछ देर बाद शहीद मनदीप का पैतृक घाट पर सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं शहीद मनदीप की मां को सीएम तीरथ सिंह ढांढस बधाया, लेकिन बेटे को तिरंगे से लिपटा देख वो बदहवास हो गई।
मनदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। मनदीप के घर में उनके शादी की तैयारी चल रही थी, माता, पिता कोई शुभ मुहूर्त देखकर मनदीप की शादी करने वाले थे। बेटे की पार्थिव शरीर को देख मां बदहवास हो गई और पिता सत्यपाल सिंह की आंखें पथरा गई। इस गमगीन महौल में लोग परिवारजनों को ढांढस बधाते दिखे, लेकिन उनकी आंखों से भी अश्रु धारा बह रही थी।



0 Comments