ब्रेकिंग न्यूज़ : यहाँ के कपड़ा व्यापारी के घर डकैती, परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली, 3 की मौत

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के लोनी इलाके में डकैती के दौरान बदमाशों द्वारा परिवार के 4 लोगों को गोली मारने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है।


राष्ट्रीय : राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के लोनी इलाके में डकैती के दौरान बदमाशों द्वारा परिवार के 4 लोगों को गोली मारने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। इनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी एक ही परिवार के हैं और जान गंवाने वाले पिता और उनके 2 बेटे हैं।

जागरण न्यूज़ पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, लोनी कोतवाली क्षेत्र के टोली मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह करीब तीन बजे परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। अब तक तीन लोगों की मौत की सूचना है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। वहीं, गोली लगने से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कपड़ा व्यापारी और उनके दो बेटों की मौत हो गई है।

कोतवाली क्षेत्र की टोली मोहल्ले में रईसुद्दीन पत्नी फातिमा दो पुत्रों अजरुदीन और इमरान व पुत्रवधू अफसाना के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। सोमवार सुबह तीन बजे छत के रास्ते आए बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रईसुद्दीन अजरुदीन, इमरान और फातिमा पर फायरिंग कर दी।



इस दौरान रईसुद्दीन के सिर में, अजरुदीन के सीने में, इमरान के सिर में और पत्नी फातिमा के चेहरे पर गोली लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग और रईसुद्दीन के अन्य चार पुत्र सलीमुद्दीन, अलीमुद्दीन, निजामुद्दीन और रियाजुद्दीन मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पुत्रों ने लोगों की मदद से दरवाजा खोलने का प्रयास किया। वहीं, अजरुदीन की धायल पत्नी अफसाना मुख्य गेट का ताला खोल कर बेहोश हो गई। घर के अंदर आये लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के हेडगेवार और फातिमा को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मौका मुआयना किया। इसके बाद फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रईसुद्दीन, अजरुदीन और इमरान की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments